भारत-अमेरिका मिलकर महामारी का मुकाबला करेंगे, प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प के बीच चर्चा में बनी सहमति

कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के मु्द्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्प से टेलीफोन पर बात की। इस बातचीत में भारत और अमेरिका ने संयुक्त रूप से पूरी ताकत लगाकर बीमारी से लड़ने पर सहमति जताई। अमेरिका में अब तक 2.78 लाख मामले और 7 हजार 100 मौतें हो चुकी हैं, जबकि भारत में भी अभी तक करीब 3 हजार मामले सामने आ चुके हैं।


मोदी और ट्रम्प के बीच कोरोना के चलते दोनों देशों में बने हालात पर विस्तार से चर्चा हुई। बातचीत के बाद मोदी ने ट्वीट किया- हमारे बीच अच्छी चर्चा हुई। भारत और अमेरिका संयुक्त रूप से पूरी ताकत के साथ कोविड-19 का मुकाबला करने पर सहमत हैं।